बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा

1. वे भक्‍त भी देखे हैं, जो भक्‍ति करते हैं
पर हनुमत के जैसा, कोई भक्त नहीं होगा
बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा

2. वे सत्यबादी भी देखे हैं, जो सत्य बोलते हैं
पर हरिस्चन्द के जैसा, कोई सत्यबादी नहीं होगा।
बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा

3. बे अभिमानी भी देखे हैं, जो अभिमानी भी करते हैं
पर रावन के जैसा, कोई अभिमानी नहीं होगा।
बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा

4. वे दानी बी देखे हैं, जो दान भी करते हैं
पर मोरध्वज के जैसा, कोई दानी नहीं देखा
बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा

5. वे दोस्त भी देखे हैं, जो दोस्ती भी करते हैं
पर किरस्‍न, सुदामा जैसा, कोई दोस्त नहीं होगा।
बिन भजन  किये बन्दे, कल्यान नहीं होगा